भारत ने दूसरे वनडे में किया मैदान फतह कांटेदार मुकाबले में साउथ अफ्रीका को किया परास्त

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा है। खास बात ये भी है कि भारत की ओर से ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला है।
टीम इंडिया सीरीज में बराबरी करने के लिए उतरी है। दक्षिण अफ्रीका लखनऊ में पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है। उसकी नजर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर है। वहीं भारत को जीत की उम्मीद होगी जिससे आगे वो उसका सीरीज जीतने का सपना पूरा हो सके।