Advertisement

U19 T20 Womens World Cup: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई

Icc U19 womens world cup

Icc U19 womens world cup

Share
Advertisement

अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। टीम इंड़िया ने फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली है। श्वेता सहरावत की 61 रन की तुफानी पारी के बदौलत टीम ने 14.2 ओवर में हासिल किया 108 रनों का लक्ष्य। भारत अब 29 जनवरी को खेलेगा फाइनल मैच।

Advertisement

भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे। भारत के सामने 108 रनों का लक्ष्य रखा गया था। इसके जवाब में टीम इंड़िया ने 14.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया।  

आपको बता दें कि टीम इंड़िया ग्रुप-D में टॉप पर थी, जिसके चलते सेमिफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़े

Ujjain में होगा कचरे का निपटारा, 3R तकनीक से किया जाएगा रिसाइकिल

इस मैच में भारत कि और से सबसे सर्वाधिक श्वेता सहरावत ने 61 रनों कि नाबाद पारी खेली। वही सौम्या तिवारी ने 26 गेंदों मे 22 रनो कि पारी खेली। भारत की ओर से पर्श्वी चोपड़ा ने 3 विकेट झटके। वही कप्तान शेफाली वर्मा ने शानदार गेंदबाजी कर 4 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट लिया और 1 मैडन ओवर फ़ेका।

भारत इस दिन खेलेगा फाइनल

साऊथ अफ्रिका के पोचेस्ट्रूम में भारत अब 29 जनवरी को अपना फाइनल मैच खेलगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीम Disney+Hotstar ऐप पर भी देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *