IND Vs SA Test Match Live: पहले टेस्ट में भारत की शानदार शुरूआत, बिना खोए 80 के पार स्कोर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहली पारी में भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. अब तक भारत की शुरूआत अच्छी रही है. ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल अच्छे टच में दिख रहे हैं. इस बार भारत द्रविड़ और कोहली के नेतृत्व में इतिहास रचना चाहेगा. बता दे कि अब तक भारत ने अफ्रीका में सात सीरीज खेली है, जिसमें भारत ने सिर्फ एक सीराज को रद्द कराया है जबकि, 6 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
सेंचुरियन में खेला जा रहा मैच
पहली पारी में भारत का स्कोर 80 के पार हो चुका है. केएल राहुल 29 और अग्रवाल 46 रन बनाकर खेल रहे है. भारत ने शुरू के 10 ओवरों में 32 रन बनाए है. दोनों ओपनर काफी अच्छे टच में लग रहे हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. बता दे कि कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.