Advertisement

IND VS NZ TEST SERIES: टी-20 के बाद टेस्ट में धमाल मचाने उतरेगी टीम इंडिया, कीवियों के खिलाफ घर में है अजेय

Share

25 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

घर में एक भी सीरीज नहीं हारी है इंडिया

Advertisement

नई दिल्ली: टी-20 में कीवियों का क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया टेस्ट में भी कीवि टीम की जमकर खैर लेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच अगर टेस्ट मैचों की बात करे तो भारत का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. अब तक दोनों देशों के बीच  साल 1955/56 से लेकर 2021 तक 22 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. जिनमें से भारत ने 11 में जीत दर्ज की है जबकि 7 में कीवियों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही है.

Advertisement

भारत का पलड़ा भारी

अगर बात भारतीय सरजमीं पर खेली गई सीरीज की जाए तो इसमें भारत अब तक अजेय है. भारत ने अपनी धऱती पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाईं है. इतना ही नहीं, बीती तीन सीरीज को लगातार भारत ने जीता है. ऐसे में टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आंकड़े

   1955/56: भारत 2-0 (5)

   1964/65: भारत 1-0 (4)

   1969/70 : ड्रॉ 1-1 (3)

   1976/77: भारत 2-0 (3)

   1988/89: भारत 2-1 (3)

   1995/96: भारत 1-0 (3)

   1999/00: भारत 1-0 (3)

   2003/04: ड्रॉ 0-0 (2)

   2010/11: भारत 1-0 (3)

   2012: भारत 2-0 (2)

   2016/17: भारत 3-0 (3)

ओवरऑल भी भारत का रिकॉर्ड अच्छा

इसके अलावा अगर ओवरऑल बात करे तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 60 मैच खेले गए है. जिसमें भारत ने 21 और न्यूजीलैंड ने 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 26 टेस्ट ड्रा रहे है. यहां भी भारत का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है. खैर, अब इस सीरीज के क्या परिणाम निकलेंगे यह तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी मेहनत करने में जुटी है.

नितिन उपाध्याय, हिंदी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *