IND vs AUS मैक्सवेल की पत्नी को क्रिकेट फैंस दे रहे है गालियां, सोशल मीडिया पर विनी रमन ने शेयर किया अपना दर्द

IND vs AUS मैक्सवेल की पत्नी को क्रिकेट फैंस दे रहे है गालियां, सोशल मीडिया पर विनी रमन ने शेयर किया दर्द
IND vs AUS
वर्ल्ड कप 2023(IND vs AUS) मैच में भारत की हार हुई है। इस हार को भारतीय लोग पचा नहीं पा रहे है। भारत की हार से आज देश दुखी है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसे है जिन्होने प्लेयर्स को अपमान करने की सभी सीमाएं लांघना शुरु कर डाला है।
ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी हुई ट्रोल
आपको बता दें कि कुछ फैंस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। जिसे लेकर उनकी ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जिक्र किया गया है। उन्होने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को साझा करते हुए फरत भरे मैसेज की बात कही है।
विनी रमन ने किया पोस्ट
भारतिय क्रिकेट प्रेमियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल किए जाने को लेकर विनी रमन ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि सभी नफरत भरे और बेकार मैसेज को संकेत दें. अच्छे से रहिए…” उन्होंने आगे लिखा, “यकीन नहीं हो रहा कि ये कहना पड़ रहा है लेकिन आप भारतीय हो सकते हैं और उस देश को सपोर्ट कर सकते हैं जहां बढ़े हुए हैं और ज़्यादा ज़रूरी उस टीम को जिसमें आपके पति और बच्चे के पिता खेलते हैं.” उन्होंने अपने हेटर्स को कहा, “शांत रहिए और अपने इस गुस्से को दुनिया के ज़रूरी मुद्दों की तरफ मोड़िए.”
मैक्सवेल ने खेला यह शॉट
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मैच में इस बार ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ महज 43 ओवरों में जीत का खिताब अपने नाम कर लिया था। इसी मैच के दौरान मैक्सवेल ने विनिंग शॉट खेला था। इस मैच के बाद क्रिकेट प्रेमी कभी पैट कमिंस को ट्रोल करते दिख रहे हैं, तो कभी किसी और प्लेयर को आड़े हाथ लेते हैं। हालांकि मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन भी एक भारतीय ही हैं। बावजूद इसके लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आए लेकिन ट्रोलर्स को विनी रमन ने पोस्ट के जरिए करारा जवाब दे डाला है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar