बॉयफैंड को डेट के लिए मदद करना अमित मिश्रा को पड़ा मंहगा, पैसे मांगने वालों का लगा ताता

Share

गुरुवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2022 के सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) के बीच  बड़ा  ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जानकारी के लिए बता दें कि नमन ओझा (Naman Ojha) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडिया लीजेंड्स ने जीत हासिल कर फाइनल (Legends League Cricket Final 2022) में जगह बना ली है।

अमित शर्मा की अजीब सी मदद

इस दौरान भारतीय टीम के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने रैना के इस कैच की जमकर तारीफ की और ट्विटर पर पोस्ट भी किया। उसी कमेंट में एक यूजर ने एक कॉमेंट किया और Bychance  वो Comment Amit Mishra ने पढ़ लिया। जिसमें एक लड़की ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाने के लिए अमित मिश्रा से 300 रुपए मांगे,  जिसके जवाब में मिश्रा ने 500 भेजकर स्क्रीनशॉट भी शेयर की. मिश्रा ने लिखा, “पैसे भेज दिए हैं, आपकी डेट के लिए शुभकामनाएं.” इसके बाद अमित मिश्रा से पैसे मांगने वालों की लाइन लग गई। ये ट्वीट भी सोशल मीडिया पर धुएं की तरह  वायरल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *