क्या केएल राहुल वर्ल्ड कप में नंबर 4 की कमी पूरी कर दी?

केएल राहुल की कप्तानी में मोहाली में 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे हराकर भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बन गई। भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 277 का टारगेट चेज कर रहा था और टीम का स्कोर 25.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन था। 21.3 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए 142 रन बना चुकी टीम अचानक पैनिक कर रही थी। नंबर 4 पर कप्तान केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे।
एडम जैम्पा के 28वें ओवर की अंतिम गेंद क्विकर और फ्रैक्शन शॉर्ट थी। केएल राहुल ने बिहाइंड स्क्वायर कट करते हुए चौका हासिल कर लिया। जैम्पा के तीसवें ओवर की चौथी गेंद पर राहुल ने डाउन द ग्राउंड आकर गेंद को ओवरपिच डिलीवरी में बदल दिया। फिर मिडऑन और मिडविकेट के बीच में से परफेक्ट प्लेसमेंट के साथ चौका हासिल कर लिया। पैट कमिंस ने केएल राहुल के सामने 43वें ओवर की अंतिम गेंद शॉर्ट पिच रखी। राहुल ने फ्रंट ऑफ स्क्वायर के वाइड गैप से पुल शॉट खेलते हुए चौका हासिल कर लिया। लेग साइड में सीमा रेखा पर 3 फील्डर तैनात थे, इसके बावजूद राहुल ने गैप ढूंढ लिया।
केएल राहुल ने एबॉट के 49वें ओवर की तीसरी ओवरपिच गेंद पर मिडऑफ के ऊपर से चिप शॉट खेलते हुए 14वां वनडे अर्धशतक पूरा कर लिया। एबॉट के इस ओवर की चौथी गेंद राहुल के स्लॉट में थी। केएल राहुल ने मिड ऑफ के ऊपर से छक्का उड़ा दिया। भारत को ऑस्ट्रेलियाई स्कोर के पार पहुंचा दिया। केएल राहुल 63 गेंद पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।
राहुल ने सुनिश्चित किया कि भारत उनके मैदान पर रहते ही लक्ष्य हासिल कर ले। केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ पांचवें विकेट के लिए 83 गेंद पर 80 रनों की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। थाई इंजरी के 6 महीने बाद वापसी करते हुए एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ने के बाद से केएल राहुल बेहतरीन लय में नजर आए हैं। ऐसा लगता है कि ODI में उन्होंने नंबर 4 पर अपना कब्जा जमा लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस पोजीशन पर राहुल ने दमदार खेल दिखाया।