Gautam Gambhir Statement: व्हाइट बॉल को लेकर गौतम का बड़ा बयान, बोले- अब सुरक्षित हाथों में कमान

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का बयान
व्हाइट बॉल की सुरक्षित हाथों में कमान
नोएडा: भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अब रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. विराट कोहली अब केवल टेस्ट मैचों की कमान संभालेंगे. व्हाइट बॉल की कमान अब हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है. टी-20 और वनडे मैचों की कमान रोहित शर्मा के हाथों में जाने के बाद लगातार बयानबाजी सामने आ रही है. अब पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का बयान सामने आया है. गौतम गंभीर का कहना है कि अब व्हाइट बॉल की कप्तानी सुरक्षित हाथों में है.
दो कप्तान भारत के लिए अच्छा- गंभीर
गौतम गंभीर का कहना है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है कि रेड बॉल और व्हाइट बॉल के लिए दो अलग-अलग कप्तान है. व्हाइट बॉल में अब भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. गौतम गंभीर का कहना है कि रोहित शर्मा के पास सीमित ओवरों के खेल का अपार अनुभव है. रोहित शर्मा ने पांच IPL ट्राफी जीती है. वह दूसरे कप्तानों से अलग है.
रोहित का रिकॉर्ड काफी अच्छा- गांगुली
पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि रोहित शर्मा का शांत स्वभाव टीम के लिए फायदेमंद होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी की शुरूआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से होगी. रोहित अफ्रीका में वनडे टीम की कमान संभालेंगे. BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. इसलिए सीमित ओवरों की कमान सौंपी गई है.