Advertisement

FIFA World Cup Final: मेसी और एमबाप्पे आज खेल में टकराएंगे आपस में, किसके हाथ लगेगा ट्रॉफी का ताज

Share
Advertisement

FIFA World Cup का आज आखिरी मैच है, इस खिरी मैच में फ्रांस और अर्जेंटीना की चीम आज आमने-सामने खेल के मैदान में उतरेंगे। इस आखिरी मैच में दुनिया के मशहूर फुटबॉल प्लेयर मेसी और उनके सामने एमबाप्पे आज मैदान पर धमाल मचाने वाले हैं।

Advertisement

खास बात ये है कि दोनों टीमों के बीच आज काफी कांटे की टक्कर है क्योंकि दोनों ही टीमें तीसरी बार जीत हासिल करने के लिए आपस में भिडेंगी। फाइनल मुकाबला दोहा के लुसैल स्डेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

एक खास बात आपको और बता दें कि मेसी किलियन एमबाप्पे की फ्रेंच क्लब पीएसजी के लिए क्लब फुटबॉल खेलते हैं और आज आमने सामने एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच में सबसे रोचक बात फैंस के बीच सवाल बनकर खड़ी हुई है कि मेसी और एमबाप्पे के नाम फिलहाल 5-5 गोल हैं और दोनों गोल्डन बूट की रेस में भी सबसे आगे हैं। फुटबॉल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को ही गोल्डन बूट मिलता है लेकिन अगर दोनों ने समान रूप से गोल किए तो गोल्डन बूट किसको दिया जाएगा।

क्या है गोल्डन बूट जानें

गोल्डन बूट या गोल्डन शूज अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने फीफा विश्व कप में सर्वाधिक गोल किए हो। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1982 में हुई, तब इसका नाम गोल्डन शू था। फिर 2010 में इसे बदलकर गोल्डन बूट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *