FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड को अमेरिका से लगा डर, जानें क्यों

इस बार FIFA World Cup में लगातार नए-नए उलटफेर होते दिखाई दे रहे हैं जिसमें जापान ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया। जो कि अभी तक सुर्खियों में बने हुएं हैँ। जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने अपने शुरूआती मैच में 6 गोल जरूर दागे लेकिन दो गोल गवाए भी जो कि आने वाले समय के लिए एक इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है।
सोमवार को ईरान पर 6-2 की जीत के बाद कोच साउथगेट ने कहा, ”मैच के अंत में हम थोड़े लापरवाह दिखे.” पर कोच ने चेताया कि अमेरिकी टीम ग्रुप बी के शुक्रवार को होने वाले मैच में पूरी तरह से तैयार होगी और मैदान पर अपना सर्वस्व देने के लिये उतरेगी।