Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में इंग्लैंड की टीम, पहले बेन स्टोक्स ने तो अब इस बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक

Share
Advertisement

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच 15 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 100 अंकों से हराया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीत ली. पहला गेम हारने के बाद ब्रिटिश टीम ने शानदार वापसी की और बाकी सभी गेम में न्यूजीलैंड टीम को हराया। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाया.

Advertisement

दरअसल, हम बात कर रहे हैं डेविड मलान की, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 114 गेंदों पर कुल 127 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस दौरान मलान का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा. डेविड मलान के साथ पहले गेम में बढ़त लेने वाले बेन स्टोक्स बड़ा खेल खेलने में नाकाम रहे. महज 13 अंक हासिल करने के बाद उन्हें खेल से बाहर कर दिया गया। आखिरी (तीसरे) वनडे में स्टोक्स ने 182 रन और मलान ने 96 रन की पारी खेली.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मलान के शतक के मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 312 रनों का टार्गेट दिया. जिसे चेज करते हुए कीवी टीम 211 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. किसी भी बैटर ने 50 का आंकड़ा नहीं छूआ. बस ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.

मलान को जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड दिया गया. चौथे वनडे में शतक जड़ने के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट में वह किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं. इंग्लैंड की टीम साल 2019 में वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी.

ये भी पढ़ें- मेरठ-काशी के बीच खिताबी भिड़ंत, Rinku Singh पर होंगी सभी की निगाहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *