Noida: DLF Mall में Sachin Tendulkar से मिले David Warner

Credits: Instagram
Noida: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) हाल ही में नोएडा (Noida) आए थे। इस दौरान उन्होंने नोएडा सेक्टर 18 में शॉपिंग करते हुए पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें कि नोएडा, दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के सबसे पॉश इलाकों में से एक है।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी।
डेविड वॉर्नर डेस्टिनेशन के लिए नोएडा पहुंचे। उन्होंने नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में कुछ शॉपिंग की है। उन्होंने अपने दोस्त और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के मोम के पुतले के साथ भी तस्वीर खिंचवाई है।
देखें इंस्टाग्राम पोस्ट:
डेविड वॉर्नर ने अपने फैंस से ये पहचानने के लिए भी कहा कि वो महान व्यक्ति कौन है। आपको बता दें कि मॉल ऑफ इंडिया में प्रसिद्ध मैडम तुसाद म्यूजियम है। मॉल ऑफ इंडिया भारत के सबसे बड़े मॉल में से एक है। इसमें हाई-एंड ब्रांड भी हैं और ये देश के सबसे अप-मार्केट मॉल में से एक है।
ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया WPL Schedule, इस मैच से होगा टूर्नामेंट का आगाज