Cricket News: अर्शदीप सिंह ने बनाया नया रिकार्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ा

भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भले ही अच्छा प्रदर्शन न कर पाई हो लेकिन भारत के कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने खेल से भारतवासियों का दिल ही जीत लिया है।
इसमें युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह एक ऐसे ही नाम रहे जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी जादूई गेंदबाजी के जरिए ऐसी छाप छोड़ी कि उनको काफी बड़ा फायदा हो गया है। यही कारण है कि आज उनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
अर्शदीप को रैंकिंग में सर्वाधिक फायदा
अर्शदीप को उनके शानदार प्रदर्शन का फायदा भी खूब हुआ है। एक तरफ जहां उन्होंने टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें आईसीसी की टी20 रैंकिंग में बड़े स्तर पर फायदा हुआ है। आईसीसी की तरफ से जारी की गई एक खास लिस्ट में अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है और वह इसमें एकमात्र भारतीय हैं।