Advertisement

Cheteshwar Pujara ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 20 हजार रन, गावस्कर और सचिन के क्लब में मारी एंट्री

Share
Advertisement

Cheteshwar Pujara ने घरेलू क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। मौजूद रणजी ट्रॉफी के राउंड-3 में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20 हजार बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बने। चेतेश्वर पुजारा गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने एक बार इंडियन टीम के दरवाजे पर दस्तक दी है।

Advertisement

राजकोट में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली

Cheteshwar Pujara को 20 हजार के माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए 96 रन की जरूरत थी। विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में पुजारा ने 43 रन बनाए और दूसरी पारी में 66 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पुजारा ने राजकोट में झारखंड के खिलाफ नाबाद 243 रन की पारी खेली थी। दूसरे मैच में हरियाणा के खिलाफ 43 गेंद पर 49 रन बनाए थे। विदर्भ के खिलाफ 66 रन की पारी खेल पुजारा ने सौराष्ट्र की पारी को संभला हुआ है।

Cheteshwar Pujara इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन हुआ है

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को पहले दो टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह नंबर तीन पर शुभमन गिल को जगह मिली है। पुजारा ने भारत के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैच 44.36 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इसके अलावा पुजारा ने घरेलू क्रिकेट में 61 शतक और 77 अर्धशतक जमाए हैं।
बात करें रणजी मैच की तो राउंड-3 में फिलहाल सौराष्ट्र मजबूत स्थिति में है। ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन विदर्भ को 78 रन पर समेट दिया। चिराग जानी ने 4/14 दमदार प्रदर्शन किया। स्टंप्स तक सौराष्ट्र का स्कोर 205/3 था। विश्वराज जडेजा ने 79 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा 49 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

ये भी पढ़ें- Haryana: कनपटी पर रखा पिस्टल, मोटरसाइकिल और कैश लेकर हुए फरार, बदमाशों की तलाश में पुलिस…

Follow us on- https://twitter.com/HindiKhabar

Facebook- https://www.facebook.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें