Advertisement

Centurion Test Update: दूसरे दिन बारिश ने डाला खलल, देर से शुरू होगा मैच

Share
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन बारिश ने खलल डाला है. सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरूआत बारिश के साथ हुई. पहले सत्र में एक भी गेंद नहीं डाली गई है. मैदान को कवर से ढक दिया गया है. बारिश रूकने के एक घंटे के बाद खेल को शुरू किया जाएगा.

Advertisement

BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

बता दे कि, BCCI ने इसकी ट्वीट करके जानकारी दी है. BCCI का कहना है कि मैदान से बादल छटने का इंतजार किया जा रहा है लेकिन, पूरे दिन का forecast बारिश वाला ही है. पहले दिन भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही. भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए है. ओपनर केएल राहुल 122 और रहाणे 40 रनों पर नाबाद है.

इतिहास बदलने पर होगी नजर

दूसरे दिन के खेल में भारत अपने स्कोर को आगे बढ़ाना चाहेगा, भारत पहले दिन के खेल में मजबूत स्थिति में है. भारत की नजर इस बार इतिहास बदलने पर होगी. भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी सीरीज नहीं जीती है. बल्लेबाज मंयत अग्रवाल का कहना है कि अगर भारत के पास 400 से ज्यादा का स्कोर है, तो हम मैच को जीत सकते है क्योंकि, भारत के पास इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन पेस अटैक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *