Advertisement

India Vs Australia T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप की हार बाद आज फिर भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

Share
Advertisement

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से मिली निराशाजनक हार को भुलाकर अब आगे बढ़ना शुरू कर दिया है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) अपने घर में खलना है। 23 नवंबर को इसका पहला मैच विशाखापट्टनम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement

सूर्यकुमार यादव को भी इस निराशा को भुलाकर भारत के युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व करना होगा. टी20 सीरीज में वर्ल्ड कप की हार को भुलाना इतना आसान नहीं है, फिर सूर्यकुमार को मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 घंटे के अंदर टीम की कप्तानी करनी है। उन्हें भी आत्ममंथन करने का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन टी20 उनका पसंदीदा प्रारूप है और वह इसमें खेलने के लिए तैयार होंगे।

टीम का कप्तान होने के नाते उनका काम जीत दर्ज करना ही नहीं, बल्कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप में अपना दावा पेश करने वाले खिलाड़ियों की पहचान करना भी होगा।

इतने टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे

बता दें कि अगले वर्ष आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 4 जून 2024 से शुरू होगा। भारतीय टीम ने पहले 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। साथ ही वर्ल्ड कप से पहले IPL 2024 सीजन भी खेलना है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बहुत अलग होगी।

भारतीय युवा खिलाड़ियों को विश्व कप में जगह बनाने का यह सुनहरा अवसर हो सकता है। लेकिन चुनाव के दौरान आईपीएल का प्रदर्शन भी ध्यान रखा जा सकता है। भारतीय टीम का नंबर एक टी20 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमान संभालेगा।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच घरेलू टी20 मैच खेलेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका में तीन टी20 मैच खेलेंगे। जनवरी में फिर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन घरेलू मैच खेलने होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज इसके बाद होगी। इसके बाद आईपीएल खेला जाएगा।

इन खिलाड़ियों के पास है मौका

हाल के महीनों में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, लेकिन उनकी पहली परीक्षा ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ होगी, जिसमें विश्व कप में भाग लेने वाले सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, लेग स्पिनर एडम जाम्पा और पूर्व कप्तान।

इसके अलावा, आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जैसे मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस और टिम डेविड भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में हैं। तेज गेंदबाजों की कमी के बावजूद मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली टीम बहुत मजबूत लगती है।

पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सबसे छोटे प्रारूप में खेलने पर विचार नहीं कर रहे हैं. इससे चयनकर्ताओं को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम का खाका बनाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें