Advertisement

35 साल बाद एशिया कप में Kuldeep Yadav ने दोहराया इतिहास, अपनी फिरकी पर पाक बैटर्स को खूब नचाया

Share
Advertisement

भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी पर पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों को खूब नचाया और बड़ी उपलब्धि हासिल की। बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव वनडे एशिया कप में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने।  कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट झटके।

Advertisement

भारतीय टीम के चाइनामैन कुलदीप यादव ने सोमवार को पाकिस्‍तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक विशेष उपलब्धि हासिल की।  कुलदीप यादव ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ 5 विकेट चटकाए।

इस लिस्‍ट में तीसरे व्यक्ति सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 2005 में कोच्चि में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन देकर 5 विकेट लिए थे। भारत के पूर्व दिग्‍गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं। जिन्‍होंने 1996 में टोरंटो में पाकिस्‍तान के खिलाफ 12 रन देकर चार विकेट झटके थे।

बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर के अपने स्‍पेल में 25 रन खर्च किए और पांच विकेट झटके। कुलदीप यादव वनडे एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। वनडे एशिया कप में 35 साल के बाद भारतीय गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट लेने में कामयाब हुआ।

1988 में हुआ था ये कारनामा

अर्शद अय्यूब 1988 वनडे एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। गौरतलब है कि अय्यूब ने भी पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया था। अय्यूब ने 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे।  कुलदीप यादव ने 35 साल बाद उसी विरोधी टीम के खिलाफ इतिहास दोहराया।

कुलदीप ने इन्‍हें बनाया शिकार

कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए। बाएं हाथ के स्पिनर ने फखर जमान (27), आघा सलमान (23), इफ्तिखार अहमद (23), शादाब खान (6) और फहीम अशरफ (4) को अपना शिकार बनाया।

पाकिस्‍तान पर कुलदीप का हमला

कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। यह रिकॉर्ड अर्शद अय्यूब के नाम है, जिन्होंने 1988 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ 21 रन पर पांच विकेट लिए थे।  कुलदीप यादव (25/5) दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने किया बड़ा खुलासा, गिनवाते रह गए गलतियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *