एमएलसी राधाचरण के आवासों पर छापामारी के दौरान मिली ‘खास’ डायरी
बिहार(Bihar) में बुधवार सुबह चार बजे ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर छापेमारी की। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उनके फार्म हाउस से एक डायरी मिली है जिसमें कविता और अंकों में कोडवर्ड लिखे हैं। ईडी की टीम इनको डिकोड करने में लगी है। टीम ने उनके पटना स्थित दो और आरा स्थित चार आवासों पर छापेमारी की। एमएलसी पर आरोप है कि उन्होंने अवैध बालू कारोबार से अरबों की संपत्ति जुटाई है।
कोडवर्ड को डिकोड करना अहम
जानकारी के मुताबिक बरामद डायरी में हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा कोडवर्ड में है। जिसको ईडी डिकोड करने में लगी है। छापेमारी में पता चला कि उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों के साथ ही यूपी, दिल्ली, हिमाचल, मुंबई, बंगलौर, हरिद्वार, झारखंड सहित कई अन्य जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी है।
तीसरी बार छापेमारी
राधा चरण सेठ के खिलाफ 8 महीने में तीसरी बार कार्रवाई हुई है। फरवरी में आयकर विभाग की टीम को छापेमारी में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला था। 6 जून को ईडी ने पटना, धनबाद, हजारीबाग और कोलकाता में एक साथ 27 जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमें डेढ़ करोड़ कैश, 11 करोड़ के संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए। बैंक में जमा 6 करोड़ रुपये और 60 बैंक खातों को भी फ्रीज किया है।
ये भी पढ़ेःBihar suicide case: टूटते हौसलों के अल्फाज़, खत्म होती जिंदगी की आवाज़