Advertisement

सोनभद्र को मिली सौगात, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया पुल का लोकार्पण

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: आज यानी (06 अक्टूबर) सोनभद्र जनपद में आए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने सुदूर क्षेत्र में स्थित रेणुका नदी पर 84 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 500 मीटर पुल का लोकार्पण किया। रेणुका नदी पर पुल न होने से लगभग 2 लाख की आबादी के दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे थे। काले पानी के नाम से विख्यात रेणुका नदी के पास वाले गांवों में बरसात के समय नदिया उफान पर आने से लोगों को आने-जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था।

Advertisement

दर्जनों गांव के लोग ट्यूब या नांव के सहारे आते जाते थे। इसलिए यहां के गांव काले पानी के नाम से जाने जाते थे। यहां के गांवों में लोग अपनी लड़की का विवाह करने में भी कतराते थे। आजादी के 75 वर्षों के बाद भी मानो यहां के लोग आजाद नहीं थे। वहीं सेतु निर्माण निगम के द्वारा पुल स्वीकृत होने के अपने निर्धारित समय सीमा से पहले बनकर तैयार किया गया।

वहीं सेतु निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर आर. एस उपाध्याय ने बताया की मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल रेणुका नदी के पुल का निर्माण होने से आवागमन सुचारू रूप से चलेगा। वहीं लोगों की मानें तो इस पुल के आस में कई वर्ष बीत गए आज इस सरकार सपना साकार हुआ है। इस पुल का निर्माण होने से आदिवासियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

(सोनभद्र से प्रवीन पटेल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: मदर किचन रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, धू-धू करके जल गया सारा सामान, मची अफरा-तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *