गर्मी में अपनाएं कुछ बेहतर स्किन केयर रूटीन, खूबसूरती में लगा सकती हैं चार-चांद
गर्मियों के मौसम में लड़कियों को अपनी स्किन को लेकर काफी टेंशन रहती है। गर्मियों में धूप से लेकर धूल-मिट्टी आदि चीजों से अपनी स्कीन को बचाना मुमकिन नहीं है। ऐसे में गर्मी में स्किन केयर रूटीन फायदेमंद साबित हो सकती है।
गर्मियों मेंलड़कियों को टैनिंग की समस्या होती है। ऐसे में गर्मियों में स्किन केयर रूटीन बहुत हेल्पफुल साबित हो सकती है। इन बेहतर स्किन केयर रूटीन के जरिए आप अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते है। तो चलिए आज हम आपको बताते है इस गर्मी में कुछ ब्यूटी टिप्स।
दूध है बेस्ट क्लींजर
कच्चे दुध में हल्दी व नीबू के रस को मिलाएं और इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। यह गर्मी में स्किन केयर रूटीन का अच्छा प्राकृतिक क्लींजर है। इसे लगाने के 15 मिनट बाद सामान्य पानी से धो लें।
हर्बल सनस्क्रीन लोशन
गर्मी में स्किन केयर रूटीन में सनस्क्रीन लोशन लगाना बेहद जरूरू है। खीरे के जूस में ग्लिसरीन और गुलाब जल मिलाएं और कुछ देर फ्रिज में रख दें। घर से निकलने के 20 मिनट पहले इस मिश्रण को रुई से चेहरे, हाथों और पैरों पर अच्छे से लगाएं।
टिंटेड मॉइश्चराइजर
ये एक तरह का डबल कोट मॉइश्चराइजर होता है। ये मॉइश्चराइजर आपके स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के साथ-साथ आपकी त्वचा की रंगत को बढ़ाने मदद करता है। वहीं धूप सो भी बचाने में काम करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने का भी काम करेगा।
अपनी स्किन को रखें हाइड्रेट
गर्मी में स्किन केयर रूटीन में आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करना और लोशन से हाइड्रेट करना न भुले। अगर आप इसका बेहतर तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके चेहरे को गर्मी के मौसम में भी तरोताजा रखने का काम करेगा।
नीम- तुलसी फेस पैक
गर्मी के मौसम में हेल्दी स्किन के लिए नीम और तुलसी का पैक इस्तेमाल कर सकते है। गर्मी में डेली सुबह एक बर्तन में पानी गर्म करके उसमें नीम और तुलसी की पत्तियों को उबाल लें। उसके बाद उसे पीस कर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर धो लें।