पैरिस पैरालंपिक : भारत की झोली में आया छठा गोल्ड, हाई जंप में प्रवीण कुमार ने जीता मेडल

Sixth Gold for India
Share

Sixth Gold for India : पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में छठा गोल्डमेडल आया है. यह मेडल गाजियाबाद निवासी पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने भारत को दिलाया है. उन्होंने पुरुषों की हाई जंप T64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी उन्होंने इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

मेडल टेली में भारत 14वें स्थान पर

प्रवीण ने इस इवेंट के फाइनल में 2.08 मीटर की जंप के साथ ये गोल्ड मेडल जीता. प्रवीण के इस मेडल जीतते ही भारत के कुल मेडल्स की संख्या 26 हो चुकी है. वहीं मेडल टेली में भारत 14वें स्थान पर पहुंचा है.

क्लब थ्रो में दो मेडल जीते थे

वहीं इससे पहले भारत ने क्लब थ्रो में दो मेडल जीते थे। क्लब थ्रो एफ51 के फाइनल में धर्मबीर ने गोल्ड मेडल जीता था। इसी इवेंट में प्रणव सूरमा ने सिल्वर मेडल जीता था। मेडल नंबर की बात करें तो ये 23 और 24 थे।

शानदार रहा है भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

वहीं भारत को गोल्ड मेडल दिलाने की शुरुआत अवनि लेखरा ने की थी. उन्होंने शूटिंग इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अभी तक इस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारत के खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर चुनाव : BJP का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह ने कहा… ‘धारा 370 बन चुकी इतिहास, कभी नहीं लौट सकती’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *