Raksha Bandhan पर बहन श्वेता Sushant Singh Rajput को याद कर हुई भावुक, लिखा ये पोस्ट

रक्षाबंधन पर बहन श्वेता को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
Sushant Singh Rajput News: रक्षाबंधन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने अपने भाई को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सुशांत की बहन ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की।
पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के इस मौके पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। श्वेता ने कुछ पुरानी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने रक्षाबंधन पर शेयर किया पोस्ट
श्वेता ने पोस्ट में लिखा, “कभी लगता है तुम कहीं नहीं जाओगे, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी। तुम्हें खोने का दर्द, मैं किसी से बाँटना भी चाहूं तो नहीं बांट सकतीं”। यह मेरे दिल के बहुत करीब है, और कुछ ऐसा है जो इतना करीब है कि आपको इसे बताने के लिए शायद ही शब्द मिलें।
पोस्ट में आगे सुशांत सिंह की बहन ने लिखा दर्द हर गुजरते दिन के साथ गहरा होता जा रहा है, एकमात्र समाधान ईश्वर है। भाई, जल्द ही तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी, अपनी कलाई पर राखी बांधती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हों, शांति और आनंद में रहें।
फैंस को याद आए सुशांत
सुशांत की बहन की इस पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया है। इस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, “वह शांति में है, लेकिन हां वह आप सभी के साथ है… हैप्पी रक्षाबंधन दी सुशी हमेशा आपके आसपास है, वह अपनी सभी बहनों को देख रहा होगा और स्वर्ग में मुस्कुरा रहा होगा, दूसरे यूजर ने भी लिखा, हमें तुम्हारी याद आती है सुशांत।“
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: तैमूर और जेह को राखी बांधने पहुंची Sara Ali Khan, ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत