Singham Again: क्या सलमान खान के नाम पर बेची जा रही है फिल्म?
Singham Again: क्या आपने कभी सोचा है सलमान खान का भी मजाक बन सकता हैं. आपको बता दे ऐसा हुआ हैं. रोहित शेट्टी की वजह से सलमान खान का मजाक बन गया हैं. जैसा की आप जानते हैं. सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी है. अजय देवगन की फिल्म में कई सितारों के कैमियो थे. हालांकि फिल्म ज्यादा कमाई भी नहीं कर पाई लेकिन इस फिल्म के आखिर में जब सलमान खान को देखाया गया, तो उनका चेहरा देख फैन्स की हंसी छूट गई.
सलमान खान
सिंघम अगेन’ की रिलीज से पहले हर तरफ ये चर्चा बनी थी कि इस बार बाजीराव सिंघम चुलबुल पांडे का साथ मिलने वाले है. सलमान खान भी फिल्म का अमह हिस्सा होंगे. जैसे ही ये खबर सामने आई तो सलमान के फैन के बीच खुशी का माहौल बन गया फिर खबर आई की फिल्म में सलमान खान का फिल्म में कोई कैमियो नहीं हैं. इस वजह से फैमस काफी निराश हो गए थे
नई फिल्म का ऐलान
फैंस सलमान खान का कैमियो देखना चाहते है तो रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ में तो नहीं, लेकिन फिल्म खत्म हो जाने के बाद आखिर में चुलबुल पांडे की 2 मिनट से भी कम की झलक दिखाई जाती है. इसमें सलमान अपनी और रोहित शेट्टी की नई फिल्म का ऐलान करते हैं.
चुलबुल पांडे
लेकिन इस कैमियो में बिल्कुल भी चुलबुल पांड़े जैसे नहीं लग रहें और ये फैंस के लिए काफी शोकिंग हैं. या ये मानले की सलमान खान के नाम से फिल्म बेची जा रही हैं. लोगों को लगा था की चुलबुल पांड़े काफी धांसु एंट्री लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उनके नए चुलबुल पांड़े के लुक को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा हैं. फैंस उन्हें देखकर कहते हैं. की ऐसा लगा कि भाईजान बिग बॉस की शूटिंग के लिए जा रहे होंगे औऱ इस बीच उन्हें रोककर सिंघम का कैमियो शूट करवा लिया. क्योकि सलमान इस लुक में चुलबुल पांड़े की याद न दिलाकर बिग बॉस की याद ज्यादा दिला रहे हैं. इसी बात को लेकर सलमान काफी चर्चा में बने हुए हैं.
ये भी पढे़ं- Diljit Dosanjh ने जयपुर कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी, जानिए वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप