टेकबड़ी ख़बर

सिंगापुर बना दुनिया का सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट डाउनलोड स्पीड वाला देश, भारत है इस नंबर पर

इंटरनेट स्पीड मॉनिटर Ookla ने 182 देशों में अगस्त महीने की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जारी किया है। बता दें कि इसके अनुसार सिंगापुर सबसे तेज ब्रॉडबैंड डाउलोड स्पीड बन गया है। इंटरनेट स्पीड मॉनिटर ओखला के अनुसार फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत की रैंक 7 नीचे गिरी है। भारत की अब ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में 78 वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैकिंग 117 पर कायम है। बता दें कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में भारत जुलाई महीने में 71 वें स्थान पर था।

सिंगापुर रहा सबसे तेज ब्रॉडबैंड वाला देश। इंटरनेट स्पीड मॉनिटर ओखला ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड दुनिया में 182 देशों की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार सिंगापुर 219.01 Mbps की स्पीड के साथ पहले नंबर पर है। वही चिली में 211.43 Mbps स्पीड और थाईलैंड में 188.75 Mbps स्पीड के साथ दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।

अगर बात करें मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड की तो भारत का 117वां स्थान है। भारत का मोबाइल डाउनलोड स्पीड 13.41 Mbps से बढ़कर 13.52 Mbps हो गई है। नॉर्वे में सबसे ज्यादा मोबाइल डाउनलोड स्पीड 122.7 Mbps स्पीड दर्ज की गई है। संयुक्त अरब अमीरात, जो पिछले महीने पहले नंबर पर था, वो अब 118.42 Mbps की गति के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। Ookla की रिपोर्ट के अनुसार क्यूबा की सबसे धीमी डाउनलोड स्पीड 4.15 Mbps रही।
हालाकि अब उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में 5G शुरु होने के बाद इंटरनेट स्पीड में गति मिल सकती है। 5G शुरु के साथ ही डिजिटल सेवाओं के साथ ही नए स्पेश भी खुल जाएगें।

इंटरनेट स्पीड मॉनिटर Ookla ने 182 देशों में अगस्त महीने की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जारी किया है। बता दें कि इसके अनुसार सिंगापुर सबसे तेज ब्रॉडबैंड डाउलोड स्पीड बन गया है। इंटरनेट स्पीड मॉनिटर ओखला के अनुसार फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत की रैंक 7 पायदान नीचे गिरी है। भारत अब ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में 78 वें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि मोबाइल इंटरनेट स्पीड की रैकिंग 117 पर कायम है। बता दें कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड में भारत जुलाई महीने में 71 वें स्थान पर था।

इंटरनेट स्पीड मॉनिटर ओखला ने फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड स्पीड दुनिया में 182 देशों की लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार सिंगापुर 219.01 Mbps की स्पीड के साथ पहले नंबर पर है। वही चिली में 211.43 Mbps स्पीड और थाईलैंड में 188.75 Mbps स्पीड के साथ दूसरा और तीसरा स्थान मिला है।

अगर बात करें मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड की तो भारत का 117वां स्थान है। भारत का मोबाइल डाउनलोड स्पीड 13.41 Mbps से बढ़कर 13.52 Mbps हो गई है। नॉर्वे में सबसे ज्यादा मोबाइल डाउनलोड स्पीड 122.7 Mbps स्पीड दर्ज की गई है। संयुक्त अरब अमीरात, जो पिछले महीने पहले नंबर पर था, वो अब 118.42 Mbps की गति के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। Ookla की रिपोर्ट के अनुसार क्यूबा की सबसे धीमी डाउनलोड स्पीड 4.15 Mbps रही।

हालांकि अब उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत में 5G शुरु होने के बाद इंटरनेट स्पीड में गति मिल सकती है। 5G शुरु के साथ ही डिजिटल सेवाओं के साथ ही नए स्पेस भी खुल जाएगें।

Related Articles

Back to top button