Sikkim: कल प्रेम सिंह तमांग लेंगे CM पद की शपथ, अरुणाचल प्रदेश में इस दिन बनेगी नई सरकार
Sikkim: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) नेता प्रेम सिंह तमांग सोमवार 10 जून को दूसरी बार सिक्किम के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 32 सीट में से 31सीटों पर जीत हासिल की है. बता दें कि प्रेम सिंह तमांग का शपथ ग्रहण समारोह रविवार शाम 4 बजे पलजोर स्टेडियम में होगा.
प्रेम सिंह तमांग कल लेंगे CM पद की शपथ
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के नेता प्रेम सिंह तमांग 10 जून यानी कल दूसरी बार सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर करेंगे. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने कार्यकर्ताओं और आम लोगों को पलजोर स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 32 सीट में से 31सीटों पर जीत हासिल की थी.
पेमा खांडू 11 या 12 को लेंगे शपथ
बीजेपी के वरिष्ठ नेता पेमा खांडू 11 या 12 जून को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. बता दें कि पेमा खांडु तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पेमा खांडु को 10 जून भाजपा विधायक दल का नेता के तौर पर चयनित किया जाएगा. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- PM Modi Oath Live: नरेंद्र मोदी आज लेंगे PM पद की शपथ, समारोह में शामिल होने पहुंचे मॉरीशस के PM
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप