Advertisement

सिख आज पूरी दुनिया में छाये, मगर मुगलों का कहीं अता-पता नहीं : सीएम आदित्यनाथ

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: राज्य के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मुगलों और सिखों के बीच हुए संघर्ष की याद दिलाते हुए कहा कि आज सिख पूरी दुनिया में छाए हुए हैं, मगर मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं है। सीएम आदित्‍यनाथ ने लखनऊ के आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

Advertisement

सिख गुरुओं के बलिदान को किया याद

सीएम आदित्‍यनाथ ने कहा कि सिख गुरुओं का बलिदान केवल खालसा पंथ के लिए न होकर हिन्दुस्तान और धर्म को बचाने के लिए था। योगी ने कहा कि उस दौर में जब बड़े-बड़े राजा-महाराजा मुगल सत्ता की अधीनता स्वीकार कर रहे थे, तब सिख गुरु अपने दम पर देश और धर्म की रक्षा कर रहे थे। जिस देश और परंपरा में इस प्रकार का जुझारूपन हो उसे विश्व की कोई ताकत झुका नहीं सकती।

पूरी दुनिया में गुरु नानक जी का प्रकाश फैला है

सीएम ने कहा कि खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन का कारण बनी। आज सिख पूरी दुनिया में छाये हैं, मगर मुगलों की सत्ता का कहीं अता-पता नहीं। ये सत्य और धर्म का रास्ता है। सीएम ने प्रदेश-वासियों को प्रकाश-पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश-पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश देता है।

योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान, भक्ति, शक्ति, साधना देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है। भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरु नानक जी का प्रकाश फैला है। योगी ने कहा कि एक पक्ष भक्ति के माध्यम से साधना का है, तो वहीं दूसरा पक्ष भक्ति के माध्यम से लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

यह भी पढ़ें – Bihar Politics: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा की राजनीति में एंट्री, जन सुराज का हिस्सा बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *