Shubhaman Gill: पहले भारतीय जिन्होंने सबसे कम उम्र में तोड़ा ये रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को तीसरा टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम कर लीया है। टीम इंड़िया ने न्यूजीलैंड (Newzeland) को 168 रनों से हराया है। इस मैच में शुभमन गिल (Shubhaman Gill) जीत के हीरो रहे है।
बता दें कि शुभमन गिल पिछले 4 वनडे मैचों में से 3 मुकाबले में शतक जमा चुके है। पिछले 2 टी20 मैच में शुभमन गिल अपने बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाये थे। उसी की भरपाई उन्होने कल के मुकाबले में खेल कर किया। गिल ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत 126 रन की नाबाद पारी खेली थी।
शुभमन ने तोड़ा ये रिकार्ड
इसी के साथ शुभमन अब सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके है। इन्होने 23 साल 146 दिन की उम्र में शतक बनाकर सुरेश रैना का रिकार्ड तोड़ा है। रैना ने 23 साल 156 दिन की उम्र में ये रिकार्ड बनाया था। इसी के साथ शुभमन ने 126 नाबाद बनाकर विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ा है। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ़ पिछले साल 122 रन की नाबाद पारी खेली थी।
आपको बता दें कि शुभमन पिछले 6 महिनो में 6 शतक जमा चुकें हैं। इन्होनें वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फार्मेट में शानदार परफार्मेंस कर शतक जमाने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 21वें बल्लेबाज बन चुके है। इससे पहले सुरेश रैना, विराट कोहली, के एल राहुल, रोहित शर्मा सिर्फ कर चुके है।
तिसरे टी20 में न्यूजीलैंड की टीम 236 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी और केवल 66 पर ही ढ़ेर हो गई। भारत की और से सबसे ज्यादा हार्दिक पांण्डया ने 4 विकेट लिए।
ये भी पढ़े: Bhopal: 308 साल बाद इस्लाम नगर का नाम बदलेगा, राजपूत राजा के नाम पर होगा नाम