अब और भी सुंदर नजर आएगी श्रीकृष्ण जन्मस्थली
Shri Krishna Janmsthan: भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली को और सुंदर बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के तीनों ओर विशालकाय द्वारों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें दो नवीन द्वार और एक नया मुख्य प्रवेश द्वार शामिल है।
Shri Krishna Janmsthan: भक्तों की बढ़ती भीड़ देख लिया गया निर्णय
ब्रज का आनंद निराला है। सारे जग से न्यारे ब्रज की महिमा कुछ ऐसी कि यहां बरबस ही भक्त खिंचे चले आते हैं। यह कान्हा का पावन प्रेम और उसके नेह की डोर ही है जो यहां दिनों दिन भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जो ब्रज आए सो श्रीकृष्ण जन्मस्थली न जाए ऐसा अमूमन होता ही नहीं। अपने लाड़ले के बालरूप के दर्शन को यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इन भक्तों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन ने जन्मस्थली पर एक नया मुख्य प्रवेश द्वार बनाने का निर्णय लिया है।
Shri Krishna Janmsthan: वृंदावन रेल लाइन की ओर बनेगा गेट नंबर एक
वहीं दो नवीन भव्य और सुंदर द्वारों का भी निर्माण किया जाएगा। प्रशासन जन्मस्थान को और भी सुंदर बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इसी के चलते मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने गोविंद नगर की ओर गेट नंबर तीन और पोतराकुंड के सामने गेट नंबर दो बनवाया है। मुख्य प्रवेश द्वार वृंदावन रेलवे लाइन की ओर गेट नंबर एक बनवाया जा रहा है।
Shri Krishna Janmsthan: आएगी तीन करोड़ की लागत
बताया गया इसके निर्माण में तकरीबन तीन करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं इसके निर्माण में धार्मिक मान्यताओं की झलक भी देखने को मिलेगी। गेट नंबर एक और दो बीच किए गए सड़क निर्माण में सौदंर्यीकरण कार्य करने की भी योजना है। विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता कौशलेंद्र चौधरी ने अनुसार गेट पर काम शुरू हो चुका है।
ये भी पढ़ें: 47 साल बाद UP में कुछ बड़ा होने वाला है CM योगी ने ले लिया फैसला