Share Market: इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी का अनुमान

Share

इस हफ्ते शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार का ध्यान जापान बैंक मॉनेटरी पॉलिसी, RBI MPC मिनट्स, विश्व इकोनॉमिक डेटा, FII-फ्लो, क्रूड ऑयल प्राइस और आने वाले IPO पर रहेगा।

यहां हम ऐसे कारक बता रहे हैं, जो 18 दिसंबर, सोमवार से शुरू हुए हफ्ते में बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे..।

बैंक ऑफ जापान मॉनेटरी पॉलिसी

पिछले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व के पॉलिसी रेट्स पर बदलाव की वजह से बाजार में तेजी देखने को मिली। 19 दिसंबर को जापान बैंक के पॉलिसी डिसिजन पर अब बाजार की नजर रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि जापानी येन मजबूत हो रहा है।

बैंक ऑफ जापान की सख्ती से येन कैरी ट्रेड खत्म होने का खतरा है। किंतु इकोनॉमिस्ट ने कहा कि जापान का सेंट्रल बैंक इस साल के अंत में दुनिया के सबसे नरम बैंकों में से एक बन सकता है। कमजोर खपत जैसे कारक के चलते, जापान बैंक ने अपनी बेहद ढीली मॉनेटरी पॉलिसी बरकरार रखने की उम्मीद है।

RBI MPC मिनट्स

22 दिसंबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) दिसंबर की पॉलिसी मीटिंग के मिनट्स प्रकाशित करेगा। 8 दिसंबर को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा, बिना किसी बदलाव के। RBI का रुख मीटिंग के मिनट्स से अधिक स्पष्ट होगा।

FII फ्लो

भारतीय बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) वापस आ रहे हैं। एफआईआई ने पिछले तीन महीनों में लगभग 75,000 करोड़ रुपए की इक्विटी बेचकर दिसंबर तक 29,700 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी है।

ये भी पढ़ें: IRCTC का शेयर भागा 12%, सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 पर बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *