Shamli: यूपी सरकार के अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य मंत्री पहुंचे शामली, BJP के लिए मांगी वोट
Shamli: जनपद में यूपी सरकार के अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य मंत्री अंसारी शामली (Shamli) के झिंझाना में पहुंचे जहां उन्होंने मुस्लिम समाज की एक पसमांदा पंचायत को संबोधित किया। पसमांदा पंचायत में बच्चों बूढ़ों ने भाग लिया।वही उन्होंनेआने वाले चुनाव में बीजेपी के लिए वोट मांगी। वही अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी के द्वारा धोखाधड़ी करने और रेप के प्रयास के आरोपी के मामले में दलाली करने वाले नेताओं के बारे में बड़ा बयान दिया है।
राज्य मंत्री ने किया पंचायत को संबोधित
उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी आज शामली (Shamli) पहुंचे. जहां उन्होंने पहले थाना भवन में रालोद के विधायक वह कुछ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग की और फिर जनपद के झिंझाना कस्बे में एक पास बांदा पंचायत को संबोधित किया। जो उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों को कांग्रेस बसपा सपा ने ठगा है. वहीं पसमांदा मुसलमान को बीजेपी सरकार में ही सम्मान और उनका हक दिलाया है।
उन्होंने पसमांदा पंचायत में संबोधित करते हुए कहा कि जो हमारे लिए सोचेगा हम उसका साथ देंगे और आने वाले चुनाव में उन्हीं को वोट करेंगे उन्होंने कहा कि पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को आज तक किसी भी पार्टी ने मंत्री नहीं बनाया जबकि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने अपने साथ बैठाया और मंत्री बनाया है.
वहीं उन्होंने आने वाले चुनाव के लिए मोदी और योगी को जिताने की अपील की है वही जनपद में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी राव इफ्तिखार पर धोखाधड़ी के मुकदमे के मामले और सचिन जैन पर कोतवाली में महिला से छेड़छाड़ व रेप का प्रयाश के मामले में दलाली को लेकर कोतवाली मे जाने पर बैन लगने के मामले में उन्होंने साफ पल्ला झाड़ लिया है उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कार्यकर्ता हमारा नहीं होगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप