Ask SRK: रजनीकांत के जबरदस्त फैन हैं शाहरुख खान, देखने जाएंगे ‘जेलर’…खुद किया कन्फर्म
Ask SRK: शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए ‘Ask SRK Session’चलाते हैं, इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि रजनीकांत उनकी फिल्म ‘जवान’ के सेट पर आए थे।
रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग मिली है। साउथ के भगवान रजनीकांत को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शकों को दो साल का इंतजार करना पड़ा। अब ‘जेलर’ के साथ सुपरस्टार ने कमबैक किया है। उनकी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वहीं बॉलीवुड में भी उनकी फैन फॉलोइंग की कमी नहीं है। शाहरुख खान भी रजनीकांत के बहुत बड़े फैंन हैं। शाहरुख भी रजनीकांत की फिल्म जेलर देखने जाएंगे। इसकी कंफर्मेशन खुद किंग खान ने दी है।
दरअसल, शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर ट्विटर पर ‘Ask SRK Session’ चलाते हैं। इस दौरान एक्टर अपने फैंस के अच्छे से लेकर अटपटे सवालों तक का जवाब देते हैं। ‘आस्क एसआरके सेशन’ के दौरान ही एक फैन ने किंग खान से पूछा – क्या आप जेलर देखेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा कि वो जरूर देखेंगे। उन्होंने लिखा – ‘बेशक, मैं रजनी सर से प्यार करता हूं…मास्सस!! वो ‘जवान’ के सेट पर भी आए थे उन्होंने हमें आशीर्वाद भी दिया था’।
जवान के सेट पर आए थे थलाइवा
‘Ask SRK Session’ के दौरान शाहरुख खान ने रजनीकांत को लेकर एक खुलासा भी किया। उन्होंने बताया कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत उनकी फिल्म जवान के सेट पर भी आए थे और उन्हें आशीर्वाद भी दिया था। बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इसी साल 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा, प्रियामणि, और सान्या मल्होत्रा भी दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में तीन सुपरस्टार्स का कैमियो भी होगा।