सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज गिल का हुआ बुरा हाल
मुंबई: बॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। बता दें कि शहनाज गिल बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला से मिली थीं। और सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी थी। कई लोगों का ये कहना है कि ये दोनों रिलेशन में भी थे और जल्द ही इनकी शादी भी होने वाली थी।
सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नही रहे, ये खबर सुनते ही शहनाज गिल की हालात खराब हो गई और रोते रोते सबसे पहले वो सिद्धार्थ के घर उनकी मॉ के पास पहुचीं। सोशल मीडिया पर अब तक उन्होनें कोई भी पोस्ट नही डाला है। शहनाज को ये विश्वास दिलाना भी मुशकिल हो रहा है कि सिद्धार्थ अब नहीं रहे। कहा जा रहा है कि शहनाज की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
खैर शहनाज तो शहनाज उनके फेंस को भी फिलहाल ये यकीन दिलाना मुश्किल हो रहा है कि सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं रहे। 40 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सिद्धार्थ की बढ़ती फैन फॉलोइंग इस ओर इशारा कर रही थी कि उनका करियर फिलहाल काफी अव्वल था। अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीता हुआ था।