शबाना आज़मी ने IFFM 2023 में फहराया तिरंगा, बोलीं – मेलबर्न में झंडा फहराना गर्व की बात…

शबाना आज़मी ने IFFM 2023 में फहराया तिरंगा

शबाना आज़मी ने IFFM 2023 में फहराया तिरंगा

Share

Shabana Azmi Hoisting IFFM 2023: भारत में सभी देशवासी जोर-शोर से स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीं इस बीच शबाना आजमी ने देश का झंडा बुलंद किया है।

सिनेमाई प्रतिभा और सांस्कृतिक महत्व की प्रतीक शबाना आज़मी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती को भारत की समृद्ध विरासत के प्रतीक तिरंगे से रोशन किया। शबाना आज़मी ने इंडियन फिल्म ऑफ मेलबर्न IIFM  2023 में तिरंगे को फहराते हुए भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाया।
मौका था प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 का, जहां प्रतिष्ठित अभिनेत्री ने तिरंगा फहराते हुऐ भारत के सर को गर्व से ऊचा किया है। बता दें कि इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) देश के बाहर भारतीय सिनेमा का एक बड़ा वार्षिक उत्सव है।


घूमर में नजर आएंगी शबाना

बता दें कि शबाना आज़मी आर.बाल्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म घूमर में स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं,जिसका फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। जैसे ही मेलबर्न की आकाश रेखा पर तिरंगा फहराया गया, उपस्थित लोगों में देशभक्ति और एकता की साझा भावनाएँ से गूंज उठीं।

शबाना ने बंया की अपनी खुशी

इस समारोह पर शबाना आज़मी ने कहा, भारतीय ध्वज फहराने का यह सम्मान प्राप्त करना, वह ध्वज जिस पर मुझे गर्व है, वह ध्वज जिस पर आज हम सभी मौजूद हैं और मेलबर्न में गर्व महसूस करते हैं, यह एक ऐसा सम्मान है जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मैं दोहराना चाहूंगी कि हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं, और मुझे सच में विश्वास है कि कला की कोई सीमी नहीं होती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है।

इंडियन फिल्म फेस्टीवल ऑफ मेलबर्न 2023 वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की जीवंतता और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है और यह महोत्सव 11 अगस्त को शुरू हुआ और 20 अगस्त को समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें: Deepika Padukone ने शेयर किया खास पोस्ट, पति रणवीर सिंह को टैग कर दिखाई शादी की झलक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *