3 Idiots का सीक्वल हुआ कंफर्म, Kareena Kapoor बोलीं- ‘मैं छुट्टी पर गई थी और…
करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर शॉकिंग न्यूज दी है। उन्होंने इस वीडियो में ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को कन्फर्म किया है। बता दें राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘3 इडियट्स’ बॉलीवुड की मोस्ट आईकॉनिक फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी की तिकड़ी ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया। वहीं इन तीनों के साथ करीना कपूर और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। आइए जानते हैं कि करीना कपूर ने वीडियो में क्या कहा…..
करीना ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में करीना, आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन की प्रेस कॉन्फेंस को लेकर बात करती हुई नजर आईं। वीडियो में तीनो एक्टर्स की एक प्रेस कॉन्फ्रेस में बैठे हुए की तस्वीर नजर आती है और इस पर ‘3 इडियट्स’ भी लिखा हुआ है
करीना कहती हैं, ‘जब वह छुट्टियां मना रही थीं तब इन तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जो प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा था वो उस सीक्रेट से है जो इन तीनों ने हम सभी से छिपाकर रखा है। कुछ तो गड़बड़ है, और प्लीज ये मत कहना है कि ये शरमन की किसी फिल्म के प्रमोशन का है। ये लोग सीक्वल के बारे में प्लान कर रहे हैं। लेकिन मेरे बिना कैसे?।
बोमन ईरानी को लगाया कॉल
करीना आगे कहती हैं, ‘अभी बोमन को फोन कर चेक करती हूं आखिर चल क्या रहा है? ये तीनों सीक्वल जरूर ला रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती वे मेरे बिना ऐसा कुछ कर सकते हैं? बोमन ईरानी क्या उन्होंने तुमसे भी छिपाकर रखा है।’
ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor ने रणबीर कपूर से पूछा सवाल, कहा- ‘क्या आपने कभी बेटी का डायपर…’