सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस का IPO खुला

शेयर बाजार आज (बुधवार, 13 दिसंबर) गिरावट में है। सेंसेक्स 200 अंक से अधिक की गिरावट से 69,300 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 70 पॉइंट से अधिक गिर गया है। 20,800 तक कारोबार कर रहा है। शुरुआत में, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी हुई है।
आज से दो IPO में निवेश करने का अवसर
आज दो इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुले हैं। 13-15 दिसंबर तक, डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के IPO में निवेश करने का अवसर मिलेगा। 14 दिसंबर को InoxCVA का IPO भी खुलेगा।
मुथूट माइक्रोफिन का IPO प्राइस बैंड निर्धारित
मुथूट माइक्रोफिन ने अपने IPO का प्राइस बैंड 277–291 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया है। 18 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच कंपनी का IPO खुला रहेगा। कुल इश्यू 960 करोड़ रुपये है। कुल इश्यू साइज में से आधा क्वालिफाइड संस्थागत खरीदारों के लिए है, 15% HNIs और बचा हुआ 35% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए है।
कल बाजार में गिरावट
इससे पहले, मंगलवार (12 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट हुई थी। सेंसेक्स 377 अंक गिरकर 69,551 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 90 पॉइंट गिर गया। 20,906 पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान निफ्टी ने नया ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 21,037.90 का स्तर छुआ।
ये भी पढ़ें: 2,254 करोड़ रुपए जुटाएगी स्पाइसजेट, शेयर जारी कर बोर्ड ने फंड जुटाने की मंजूरी दी