कर्नाटक सराकर में मंत्री ईश्वरप्पा पर दर्ज हो देशद्रोह का केस: पूर्व सीएम सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) राज्य के मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है।
सिद्धारमैया ने कहा, ईश्वरप्पा ने कहा था कि वो लाल किले पर भगवा झंडा फहराएंगे। सीएम को उन्हें कैबिनेट से बाहर निकाल देना चाहिए। उन्हें मंत्रीपद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा जब 26 जनवरी के दिन लाल किले पर भगवा झंडा फहराने के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी तरह मंत्री के इस बयान पर भी भगवा झंडा फहराने की बात पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
सिद्धारमैया की मांग का जवाब देते हुए कर्नाटक के क़ानून मंत्री जेसी मधु स्वामी ने विधानसभा में कहा कि ईश्वरप्पा से मीडिया ने ये पूछा था कि क्या लाल क़िले पर भगवा ध्वज फहराया जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि शायद। किसी दिन। हम कहते हैं कि राष्ट्रीय ध्वज हमारा झंडा है।