पिथौरागढ़ में नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, पीएम दौरे से चौदास घाटी के लोगों में जगी उम्मीद
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। पीएम अक्टूबर में पिथौरागढ़ के प्रास्ताविक दौरे पर होंगे। जिसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गईं हैं। बता दें कि नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक प्रत्येक घर, कार्यालय, निजी कार्यालय सभी जगह पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है।
विस्तार से पढ़ें
पीएम मोदी आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी राज्यों के तूफानी दौरे पर है। 30 सितंबर यानी शनिवार को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा करेंगे। जिसके बाद अक्टूबर में वें उत्तराखंड़ के पिथौरागढ़ के प्रास्ताविक दौरे पर रहेंगे। जिसके चलते उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इतंजाम किए जा रहे हैं। नैनीसैनी हवाई अड्डे से लेकर प्रस्तावित जनसभा स्थल सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम तक प्रत्येक घर, कार्यालय, निजी कार्यालय सभी जगह पुलिस लोगों का सत्यापन कर रही है। धारचूला के नारायण आश्रम, आदि कैलाश आदि स्थानों पर भी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का 11 और 12 अक्तूबर को आदि कैलाश, नारायण आश्रम में भ्रमण और पिथौरागढ़ में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही निगरानी
थाना पांगला पुलिस और एसएसबी ने भी नेपाल सीमा पर कांबिंग की। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे क्षेत्रों में मादक पदार्थों, अवैध शराब की बिक्री, तस्करी और सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी की जा रही है। झूलाघाट पर भी एसएसबी और पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही है।
चौदास घाटी के लोगों को पीएम के दौरे से जगी है विकास की उम्मीद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 और 12 अक्टूबर को धारचूला की व्यास, चौदास घाटी के साथ ही पिथौरागढ़ में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए प्रशासनिक अमला व्यापक तैयारियों में जुट गया है। वहीं चौदास घाटी के ग्रामीणों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के नारायण आश्रम प्रवास से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी और विकास के द्वार खुलेंगे।
चौदास घाटी के ये हैं 14 गांव
पांगू, धारपांगू, हिमखोला, छलमा छिलासों, सोसा, जयकोट, सिर्दांग, सिरखा, रुंग, पांगला, सिमखोला, जिप्ती, गर्बा, तांकुल।