Bihar: BJP ने पूरी कर दी चिराग की मुराद?,  सीट बंटवारे का फार्मूला तय!

Seat Sharing in Bihar in NDA

Seat Sharing in Bihar in NDA

Share

Seat Sharing in Bihar in NDA: बिहार में लोकसभा चुनावों को लेकर सूत्रों को हवाले से बड़ी ख़बर आ रही है। यह ख़बर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर है। हालांकि अभी तक एनडीए की ओर से बिहार में सीट बंटवारे पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन चिराग पासवान की मीडिया से हुई बात ने भी राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की घोषणा

बुधवार को बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस तरह बीजेपी अभी तक लोकसभा चुनावों के लिए कुल 267 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में जहां 195 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे तो वहीं दूसरी लिस्ट में 72. इन दोनों लिस्ट में बीजेपी के कई बड़े नेताओं और प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम शामिल है।

जारी है बिहार का इंतजार

इस सबके बाद अभी तक बिहार को एनडीए की लिस्ट का इंतजार है। अभी तक दोनों में से किसी भी लिस्ट में बिहार का जिक्र नहीं है। अब चिराग पासवान के बयान कि ‘सीटों का बंटवारा हो चुका है’ ने बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है।  सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान की पार्टी आरएलजेपी (रामविलास) को पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर है।

पशुपति पारस को मिला ये ऑफर!

पशुपति पारस को टिकट मिलने की उम्मीद कम है। बीजेपी पशुपति पारस को राज्यसभा भेजने का ऑफर दे रही है तो वहीं उनके बेटे प्रिंस राज जो कि वर्तमान में समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं उन्हें बिहार कैबिनेट में शामिल करने का ऑफर दिया जा रहा है।

हम पार्टी को भी मिलेगी एक सीट!

बात अगर उपेंद्र कुशवाहा(आरएलएम) की करें तो उन्होंने बिहार से दो लोकसभा सीटों की मांग की है लेकिन बीजेपी उन्हें एक सीट देने के मूड में हैं. वहीं एक लोकसभा सीट पर ‘हम’ पार्टी के प्रत्याशी को भी उम्मीदवार बनाने की तैयारी है। इन सभी बातों की अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं निषाद आरक्षण की मांग कर रहे विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी को भी एक सीट मिल सकती है। वह बीजेपी के संपर्क में हैं.

किसको टिकट मिलेगा, किसका पत्ता कटेगा?

वहीं अगर ऐसा होता है तो शेष बची 32 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू उम्मीदवारो का फैसला होगा। वहीं बिहार में बीजेपी के दिग्गज नेता अश्वनी चौबे और गिरिराज सिंह को इस बार टिकट मिलेगा या उम्र का हवाला देते हुए उनको टिकट नहीं मिलेगा यह भी देखने वाली बात होगी।

24 घंटे में तस्वीर होगी साफ- विनोद तावड़े

वहीं बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का कहना है कि बिहार में एनडीए में सीटों को लेकर कोई रस्साकशी नहीं है। अगले 24 घंटे में सीटों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। बिहार में 1 से 2 दिन में सीटों पर तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: सीटों का बंटवारा हो चुका है, आसानी से हासिल करेंगे चार सौ पार का लक्ष्य- चिराग पासवान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *