School Reopen: मध्य प्रदेश में 1 जुलाई से खुलेंगे प्राइमरी स्‍कूल

Share

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों के लिए ग्रीष्मावकाश में एक बार फिर इजाफा कर दिया है। अब प्रदेश में पहली से पांचवीं तक के स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार ने ट्वीट कर स्वंय इस बात की जानकारी दी है। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री परमार ने रविवार सुबह अपने ट्वीट में लिखा कि भीषण गर्मी और तापमान में वृध्दि से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मावकाश को बढ़ाने का निर्षय लिया है।

कक्षा 1 से 5 तक के प्राथमिक विद्यालल 1 जुलाई 2013 को खुलेंगे और कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यालयों में कक्षाएं 20 जून से 30 जून तक सुबह की शिफ्ट में संचालित होंगी। कक्षा 5वीं की परीक्षाएं निर्धारित समय सारणी के अनुसार होगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश हो सकती है। छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा और सतना में भी 20- 21 को बारिश होगी। चार दिन तक बदले मौसम में तूफान का असर 18 और 19 जून को कम, 20 और 21 जून को ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार तूफान का असर भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा। इससे राजगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, अशोकनगर, शिवपुरी, मंदसौर और नीमच में बारिश होगी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 50 किमी या इससे ज्यादा रफ्तार से आंधी चल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें