संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने रक्तदान जागरूकता बाइक रैली का किया आयोजन
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से विशाल रक्तदान जागरूकता बाइक रैली निरंकारी भवन काशीपुर से शहर के मुख्य मार्गो चीमा चौराहा टांडा मोड़ महेशपुरा अली खां, किला से मेन बाजार से पुनः रतन टॉकीज रोड से होते हुए सरकारी अस्पताल से होती हुई वापसी भवन पर ही संपन्न हुई। जागरूक रैली के लिए काशीपुर साध संगत एवं सेवा दल के सदस्य सुबह से ही निरंकारी भवन पर अपनी बाइकों सहित उत्साहित रहे।
जोनल इंचार्ज राज कपूर एवं सीओ वंदना वर्मा ने रैली को झंडा दिखा कर दिखाकर रवाना किया। सह संचालिका मुन्नी चौधरी, शिक्षिका सुमिता खेड़ा, सहायक शिक्षिका रीटा जी द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर सीओ वंदना वर्मा जी का स्वागत किया गया। बड़े शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए संचालक प्रवीन कुमार की देखरेख में निरंकारी भाई बहनों ने मिलकर इस जागरूकता रैली में हिस्सा लिया। और यही जन-जन तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया रक्तदान महादान, नर सेवा नारायण सेवा इत्यादि अनेकों संदेश लोगों के अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए दिए गए।
इस रैली का शुभारंभ करते हुए जोनल इंचार्ज राज कपूर जी ने निरंकारी मिशन के द्वारा इस प्रकार से किए जाने वाले सामाजिक जनकल्याण हेतु किये गये कार्यों का जिक्र किया। सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज यही कहा करते थे कि रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं।
आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्रछाया में विश्व भर में इस प्रकार के सामाजिक कार्य जोकि जनकल्याण के लिए होते हैं वह किए जाते हैं। कभी पर्यावरण को बचाने के लिए कभी सफाई अभियान, आपदा आने पर सहायता इत्यादि एवं रक्तदान शिविर लगाकर मानवता का भला किया जाता है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर युवक ने की पति-पत्नी की हत्या