मनीष सिसोदिया कल सुबह 11 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे : डॉ. संदीप पाठक

Sandeep Pathak on Manish Sisodia

Sandeep Pathak on Manish Sisodia

Share

Sandeep Pathak on Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने कहा कि पिछले 2 साल से भाजपा आम आदमी पार्टी के साथ सांप-सीढ़ी का खेल खेल रही है. षड्यंत्र के ऊपर षड्यंत्र कर रही है। उनकी प्लानिंग है कि किसी भी तरीके से अरविंद केजरीवाल जी और पूरी पार्टी को जेल के अंदर बंद रखो और पार्टी को तोड़ो। इनका मकसद पार्टी के शीर्ष नेताओं को जेल में रखकर चुनाव लड़ने से दूर रखना था। मनीष सिसोदिया जी को मोदी सरकार ने तानाशाही करके 17 महीनों तक जेल के अंदर बंद रखा। दिल्ली की जनता के लिए उनके द्वारा किए जाने वाले कामों भाजपा द्वारा को रोक दिया गया।

‘मोदी सरकार की तानाशाही की एक्सपायरी डेट की शुरुआत’

संदीप पाठक ने आगे कहा कि इतिहास गवाह है कि तानाशाही की एक समय सीमा होती है। इनकी एक लाइफ होती है, जिसके बाद उनकी एक्सपायरी डेट आ जाती है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो निर्णय दिया है वह मोदी सरकार की तानाशाही की एक्सपायरी डेट की शुरुआत है। आज जो मनीष सिसोदिया जी को जमानत मिली है उसमें सुप्रीम कोर्ट ने बड़े स्पष्ट तरीके से कहा है कि आप जनता के साथ सांप सीढ़ी का खेल नहीं खेल सकते। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अभी तक केस का ट्रायल भी शुरू नहीं हो पाया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय एजेंसियों को बुरी तरीके से लताड़ा है और कहा है कि यह सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आर्टिकल 21 को हाईलाइट किया गया है और मनीष सिसोदिया को जमानत दी गई है।

‘मनीष सिसोदिया जी स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे’

उन्होंने आगे कहा कि जेल से बाहर आकर मनीष सिसोदिया जी स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने उनके काम पर कोई रोक नहीं लगाई है। मनीष सिसोदिया के बाद जल्द ही अरविंद केजरीवाल जी भी जेल से बाहर आएंगे। आम आदमी पार्टी जिस जोश के साथ देश के लिए काम कर रही थी, आगे बढ़ रही थी जल्द ही वह फिर से शुरू हो जाएगा। मनीष सिसोदिया जी कल सुबह करीब 9 बजे राजघाट जाएंगे। राजघाट के बाद मनीष सिसोदिया जी करीब 10:00 बजे मंदिर जाएंगे और उसके बाद वह 11:00 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मनीष सिसोदिया जी हमारे वरिष्ठ नेता हैं और वह बाहर आकर लीड करेंगे। भाजपा ने दिल्ली की जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पहले इन्होंने गर्मी में दिल्ली की जनता का पानी रोक दिया, अब बारिश में दिल्ली की जनता के साथ राजनीति कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया जी के बाहर आने से गवर्नेंस को एक नई ताकत मिलेगी और हम सबको भी नई ऊर्जा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें : नसीरपुर में सरकारी स्कूल का शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया उद्घाटन, बोलीं… ‘यह स्कूल द्वारका के सबसे बड़े प्राइवेट स्कूलों से भी शानदार’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें