हिंसा के बाद पहली बार संभल पहुंचे जिया उर रहमान बर्क, बोले- यहां की घटना सुकून को आग लगाने वाली है

Sambhal

Sambhal

Share

Sambhal : सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क हिंसा के बाद पहली बार संभल पहुंचे। इस दौरान रहमान बर्क ने कहा कि संभल की घटना सुकून को आग लगाने वाली है। हमारे लोगों की हत्या हुई और हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क 37 दिन बाद अपने गृह जिले संभल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा घर सिर्फ मेरा नहीं है, बल्कि पूरा संभल मेरा घर है और मैं अपने घर आया हूं। संभल हिंसा पर बयान देते हुए जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि यह घटना सुकून को आग लगाने वाली है। हमारे लोगों की हत्या हुई और हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली चोरी पर उन्होंने कहा कि कल के दिन पुलिस का डंडा गायब हो जाएगा, तो मुझे जिम्मेदार बताया जाएगा।

बर्क संभल में नहीं थे

जिया उर रहमान बर्क 22 नवंबर को संभल में जामा मस्जिद पर नमाज पढने पहुंचे थे इसके बाद 24 नवंबर को संभल में हिंसा भड़क उठी। 25 नवंबर से संसद की शीतकालीन सत्र था, तो कहा गया कि हिंसा वाले दिन बर्क संभल में नहीं थे, बल्कि वो संसद सत्र में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ गए थे। उसके बाद पहली बार बर्क संभल पहुंचे।

भारी भरकम जुर्माना भी लगाया

पिछले 37 दिन में संभल की पूरी तस्वीर बदल गई है, क्योंकि सांसद जिया उर रहमान बर्क पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है। बर्क को संभल हिंसा में मुख्य आरोपी बनाया गया है। बिजली चोरी के केस में भी उन पर दर्ज है। साथ ही बिजली विभाग ने एक करोड़ 91 लाख का भारी जुर्माना भी लगाया है।

सपा का एक डेलिगेशन संभल पहुंचा

सपा का डेलिगेशन सबसे पहले आज बर्क के घर पर ही पहुंचा और फिर वहां से सर्किट हाउस के लिए निकला। इस दौरान संभल के सांसद जियाउर रहमान बर्क और कैराना सांसद इकरा हसन भी उसमें शामिल थीं। सपा के डेलिगेशन ने संभल हिंसा के पीड़ितों को 5-5 लाख रुपये के चेक सौंपे। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में सपा का एक डेलिगेशन संभल पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *