Sambhal: करवा चौथ पर्व पर शख्स ने खुद को आग के हवाले कर सुसाइड का किया प्रयास

Share

संभल जिले में करवा चौथ के पर्व से एक दिन पूर्व पत्नी से कहासुनी के चलते एक शख्स में खुद को आग के हवाले कर दिया भीषण अग्निकांड में शख्स गंभीर रूप से झुलस गया आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से चिंता जनक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।

पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के गांव नगलिया कठेर का है। जहां के रहने वाले 30 वर्षीय सूरजपाल ने बीते मंगलवार की देर शाम सुसाइड करने के इरादे से खुद को आग के हवाले कर दिया। भीषण आग की लपटों के बीच सूरज पाल ने शोर मचाना शुरू किया तो आनन फानन में परिवार और आस पड़ोस के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। किसी तरह से आग को बुझाया गया।

इसी बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई गंभीर रूप से झुलसे सूरजपाल को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को सूरजपाल अपनी पत्नी को बहजोई थाना इलाके के गांव चित्तौरा स्थित अपनी ससुराल छोड़ने गया था। वहीं पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिस पर गुस्साए युवक ने घर आकर सुसाइड करने का प्रयास किया जिला संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर चमन प्रकाश ने बताया कि आग में गंभीर रूप से झुलसे युवक की हालत नाजुक है जिस वजह से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

आपको बता दे कि देशभर में आज सुहागिनों का पवित्र पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है ऐसे में महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं लेकिन सूरजपाल ने पत्नी से विवाद के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया उधर सूरजपाल की गंभीर हालत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

(संभल से अरुण कुमार की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Manipur: पुलिस कमांडो टीम पर फायरिंग, 3 जवान घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *