Pushpa 2 के आइटम सॉन्ग में समांथा होंगी रिप्लेस, इन दो नामों की चर्चा?

Pushpa 2 ( Image Source: Google)

Pushpa 2 ( Image Source: Google)

Share

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मेकर्स अल्लू अर्जुन की फिल्म को बनाने में जी जान से लगे हुए हैं। इस बीच ‘पुष्पा 2’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि Pushpa 2 के आइटम सॉन्ग में समांथा नहीं होंगी, उनकी जगह दो और नामों की चर्चा है।

फिल्म पुष्पा 2 में जहां फैंस सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के एक्शन के मुरीद हो गए थे, तो वहीं फिल्म के सांग्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। फैंस ने सांग्स पर ढेर सारी रील्स बनाई थी। अब इस बीच पुष्पा-2 को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं दुख की बात तो ये है कि इस बार समांथा का आइटम सॉन्ग नहीं होगा। उन्होंने खुद ये ऑफर ठुकरा दिया है. तो अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि समांथा नहीं तो कौन, इसका जवाब अभी मिला तो नहीं है लेकिन दो नामों पर चर्चा तेज है।

इन दो नामों की हो रही चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर पुष्पा 2 में आइटम सॉन्ग कर सकती हैं। उनके नाम की चर्चा पहले से ही चल रही है। वहीं उनके अलावा साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला के नाम की भी चर्चा है। मगर अभी तक कोई नाम फाइनेलाइज नहीं हो सका है। ओ अंटवा मावा गाने को खूब वाहवाही मिली थी और इस गाने ने समांथा को घर-घर में पॉपुलर कर दिया था। हालांकि इस बार तो ऐसा भी माना जा रहा है कि स्क्रिप्ट को छोटा करने के चक्कर में अगर जरूरत न हुई तो आइटम सॉन्ग को हटाया भी जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट पर आया अडानी का जवाब, ‘सेबी के साथ नहीं है कोई संबंध’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *