UP Politics: अखिलेश पर केन्द्रीय मंत्री अठावले का निशाना, कहा- 400 नहीं सिर्फ 40 सीटें आएंगी

केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले
गुरूवार को पश्चिमी यूपी के शहर मेरठ पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा आगामी चुनाव में सपा की 400 नहीं 40 सीट आएगी. केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने जनता के विकास के लिए काफी कार्य किए है. उज्जवला योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है.
किसानों के हितों के लिए थे कृषि कानून- अठावले
बता दे कि अठावले महाराष्ट्र के बड़े दलित नेता है. उनके पास केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तीन कृषि कानूनों की वापसी पर कहा कि यह कानून किसानों के हितों के लिए बनाए गए थे. किसानों ने इन कानूनों का विरोध किया. जिसके बाद केन्द्र सरकार ने इन कानूनों वापिस ले लिया.
पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी- अठावले
इसके आगे, केन्द्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि आगामी चुनाव में बीजेपी की पांचों राज्यों में सरकारें बनेगी. बीजेपी लगातार सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है. बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए है. जो पिछली सरकारों ने कभी किए ही नहीं है.