Salaar Vs Dunki: प्रभास की सालार या शाहरुख खान की डंकी, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी?

Salaar Vs Dunki: प्रभास ,जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ की टक्कर शाहरुख खान और तापसी पन्नू स्टारर ‘डंकी’ से है। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है और फैन्स काफी एक्साइटिड हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग में फैन्स का क्रेज दिख रहा है। ऐसे में इस रिपोर्ट में जानें कि सालार या फिर डंकी, एडवांस बुकिंग में कौन आगे है?
Salaar Vs Dunki: कैसी है सालार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
‘सालार: पार्ट 1- सीजफायर’ की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट तगड़ी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 565184 टिकट बिक चुके हैं और 12.41 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस में ब्लॉक सीट्स शामिल नहीं हैं।
तेलुगू: 371567 टिकट, 8 करोड़ 55 लाख 99 हजार 300 रुपये
मलयालम: 87239 टिकट, 1 करोड़ 28 लाख 75 हजार 511 रुपये
तमिल: 33125 टिकट, 44 लाख 85 हजार 119 रुपये
कन्नड़: 8179 टिकट, 15 लाख 74 हजार 550 रुपये
हिंदी: 62507 टिकट, 1 करोड़ 73 लाख 78 हजार 395 रुपये
तेलुगू आईमैक्स 2डी: 2437 टिकट, 21 लाख 20 हजार 650 रुपये
हिंदी आईमैक्स 2डी: 130 टिकट, 76 हजार 700 रुपये
Salaar Vs Dunki: कहां तक पहुंची डंकी की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
एक ओर जहां सालार की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट 12 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है तो दूसरी ओर डंकी तेजी से आगे बढ़ रही है। सालार ने कुल 5 भाषाओं में 12.41 करोड़ रुपये की एडवांस सीट्स बुक की हैं, जबकि सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के हिंदी वर्जन की 360162 सीट्स बुक हुई हैं, जिससे 10.25 करोड़ का कलेक्शन हुआ है।
सालार वर्सेस डंकी की टक्कर
गौरतलब है कि फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 सीजफायर’, 22 दिसंबर को रिलीज होगी और फिल्म में प्रभास,जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। वहीं प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान की फिल्म डंकी, 21 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। वहीं विकी कौशल का कैमियो होगा। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।
ये भी पढ़ें-निशानेबाज सिफ्ट सामरा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिंगल्स में देश को गोल्ड दिलाने वाली पहली एथलीट