Salaar Collection Day 3: सालार की कमाई में रविवार को 10% का उछाल, सोमवार के लिए इतनी हुई एडवांस बुकिंग

Salaar Day 3 Box Office Collection: साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर सपरट दौड़ रही है। तकरीबन ₹400 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म के बिजनेस में बीते रविवार को 10% की और तेजी देखने को मिली। सोमवार को भी फिल्म अच्छी खासी कमाई कर लेगी ऐसा ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान है। बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दे रहे प्रभास के लिए यह फिल्म गेम चेंजर साबित हुई है। फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 218 करोड़ 48 लाख रुपये हो चुका है।
Salaar Box Office Collection
फिल्म के बिजनेस ब्रेकडाउन की बात करें तो ओपनिंग डे पर इसने 90 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और इसने 56 करोड़ 35 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन यानि बीते रविवार को फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत का उछाल आया और इसने कुल 62 करोड़ 5 लाख रुपये कमाए। फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू और हिंदी सिनेमा से मिल रहा है।
Day 1 [1st Friday] —- ₹ 90.7 Cr
Day 2 [1st Saturday] —- ₹ 56.35 Cr
Day 3 [1st Sunday] —- ₹ 62.05 Cr
Day 4 [1st Monday] —- ₹ 9.38 Cr **
Total – ₹ 218.48 Cr
सालार का रविवार का कलेक्शन
सिर्फ रविवार के कलेक्शन की बात करें तो सलार ने तेलुगू वर्जन से 35 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन से इसने 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है और मलयालम वर्जन से 1 करोड़ 55 लाख रुपये कमाए हैं। तमिल वर्जन से फिल्म की कमाई 3 करोड़ 2 लाख रुपये रही है और कन्नड़ वर्जन से इसने 1 करोड़ 2 लाख रुपये कमाए हैं। जहां तक सोमवार के कलेक्शन की बात है तो अभी तक 9 करोड़ 28 लाख रुपये की टिकटें बुक की जा चुकी हैं। देखना होगा कि फिल्म सोमवार को क्या कमाल दिखाती है।
ये भी पढ़ें-चीकू ने Anand Mahindra से मांगी 700 रुपये में Thar, मिला जबरदस्त जवाब; लोगों ने भी रख दी ये डिमांड
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar