Saif Ali Khan Hospitalised: सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती, घुटने और कंधे में है फ्रैक्चर

Saif Ali Khan Hospitalised: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। आज सुबह, सैफ को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके कंधे और घुटने में चोट लगी है, उनके घुटने में सर्जरी की गई है। सैफ को चोट लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है। सैफ अस्पताल में एक्ट्रेस पत्नी करीना कपूर खान के साथ हैं।
देवारा नामक एक साउथ फिल्म में सैफ अली खान काम कर रहे हैं। उन्होंने इसमें भहीरा का किरदार निभाया है। जूनियर एनटीआर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में हैं। इस फिल्म में शानदार एक्शन होगा। यह फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली को चोट लगी हो सकती है, लेकिन इसकी असली वजह अभी नहीं पता चल पाई है।
Saif Ali Khan Hospitalised: शूटिंग के दौरान कई बार हुए घायल
शूटिंग के दौरान सैफ अली खान कई बार घायल हो चुके हैं। सैफ अली खान को 2016 की फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान अंगूठे में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। सैफ पहले भी ‘क्या कहना’ के एक्शन सीन में एक शूटिंग के दौरान गंभीर घायल हो गया था। सैफ के सिर पर चोट लगी जब वह बाइक से गिरे थे। इसके बाद उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar
ये भी पढ़े: Ram Mandir Pran Pratishtha के बाद सामने आई प्रभु श्री राम की पहली झलक, आप भी देखें वीडियो