S. Jaishankar: 69 साल के हुए विदेश मंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

Share

S. Jaishankar: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की विदेश नीति का लोहा मनवाने वाले विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर आज (9 जनवरी) अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनका जन्म 9 जनवरी 1955 को नई दिल्ली में हुआ था। एस. जयशंकर विदेश मंत्री बनने से पहले 2015 से लेकर 2018 तक भारत के विदेश सचिव भी रहे हैं। S. Jaishankar 5 जुलाई 2019 से राज्यसभा सांसद है। वो कैबिनेट मंत्री के रूप में भारत का विदेश मंत्री का पद संभालने वाले पहले मंत्री है।

PM मोदी ने दी बधाई

S. Jaishankar: प्रधानमंत्री मोदी ने एस. जयशंकर को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर बधाई देते हुए उनके कामकाज की तारीफ की। PM ने लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भारत की विदेश नीति को आकार देने में उनका समर्पण और योगदान अनुकरणीय रहा है। यह वर्ष और अधिक सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए क्योंकि वह समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा करना जारी रखेंगे।’

 एस जयशंकर का जन्म

विदेश मंत्री एस जयशंकर का जन्म राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुआ था। जयशंकर के दो भाई हैं। जयशंकर ने अपनी स्कूली शिक्षा द एयर फ़ोर्स स्कूल, दिल्ली और बैंगलोर मिलिट्री स्कूल, बैंगलोर से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से रसायन विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। उन्होंने राजनीति विज्ञान में M.A. और M. Phill किया है। जयशंकर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की, जहां से उन्होंने परमाणु कूटनीति में विशेषज्ञता हासिल की है। 

एस जयशंकर का राजनीतिक सफर

एस जयशंकर का अधिकांश वक्त विदेश सबंधित पदों पर कार्य करते हुए बीता। लेकिन 2019 में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद उन्हें विदेश सचिव से सीधा विदेश मंत्री का पद मिला। एस जयशंकर के पॉलिटिकल करियर की शुरूआत ही साल 2019 से मानी जाती है। इसके बाद जयशंकर ने देश-विदेश में भारत का ढंका बजाया। पीएम मोदी भी कई बार उनकी तारीफ कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:  Mahua Moitra: फिर बढ़ीं महुआ की मुश्किलें, बंगला खाली नहीं करने पर नोटिस जारी  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें