Russia: आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है…. PM मोदी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
Russia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय रूस और आस्ट्रिया दौरे पर हैं. वह सोमवार को मॉस्को के वानुकोवो-2 हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. रूस के उप-प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. बीते दिन सोमवार को पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की.
वहीं पीएम मोदी मंगलवार 9 जुलाई को मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. जहां पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस के संबंधों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही वहां मौजूद लोगों के सामने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम बना
रूस के मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत वो देश है जहां दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इको सिस्टम है। 2014 में जब आप लोगों ने मुझे पहली बार देश की सेवा करने का मौका दिया तब कुछ सैकड़ों में स्टार्ट-अप हुआ करते थे, आज लाखों में है। आज भारत वो देश है जो रिकॉर्ड संख्या में पेटेंट फाइल कर रहा है, रिसर्च पेपर पब्लिश कर रहा है और यही मेरे देश के युवाओं की शक्ति है। दुनिया भी हिंदुस्तान के नौजवानों के टैलेंट को देख कर अचंभित है।”
भारत सच में बदल रहा है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, भारत सिर्फ 10 वर्षों में अपने एयरपोर्ट की संख्या को दोगुना कर देता है तो दुनिया कहती है कि भारत सच में बदल रहा है। जब भारत सिर्फ 10 साल में 40,000 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है तो दुनिया को भारत की ताकत का अनुभव होता है. आज भारत डिजिटल पेमेंट्स के नए रिकॉर्ड बना रहा है.
आज ग्लोबल इकोनॉमी की वृद्धि में 15% भारत की हिस्सेदारी है। आने वाले समय में इसका और ज्यादा विस्तार होना तय है। वैश्विक गरीबी से लेकर जलवायु परिवर्तन तक हर चुनौती को चुनौती देने में भारत सबसे आगे रहेगा। मेरे तो DNA में है चुनौती को चुनौती देना.
140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं– पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपका ये प्रेम, आपका ये स्नेह, आपने यहां आने के लिए समय निकाला मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं अकेला नहीं आया। मैं मेरे साथ बहुत कुछ लेकर आया हूं। मैं अपने साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की महक लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं.”
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: अंधाधुंध फायरिंग, ग्रेनेड अटैक… कठुआ आतंकी हमले में 5 जवान शहीद, राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप